हिसार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने आज नामांकन दाखिल किया। वे आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं जिला प्रवासी प्रभारी राजेंद्र राठौड़, डॉ. प्रतिमा गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं प्रस्तावक के रूप में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, प्रवीण पोपली, सतीश सुरलिया मौजूद रहे। नामांकन भरने से पूर्व सुशीला भवन स्थित चुनाव कार्यालय हवन यज्ञ करके उद्घाटन किया गया। हवन यज्ञ में मुख्य यजमान डॉ. कमल गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता रही। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा का संचालन रामचंद्र गुप्ता ने किया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जिस प्रकार हिसार विधानसभा में 37 हजार से अधिक वोटों से लीड हासिल की थी, विधानसभा चुनाव में उससे भी अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में शहर में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में शहर को एक पूर्ण विकसित शहर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता विकास चाहती है और विकास केवल भाजपा ही करवा सकती है। इसलिए हिसार की जनता एक बार फिर कमल का फूल खिलाने का काम करेगी। मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं जिला प्रवासी प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि डॉ. कमल गुप्ता हैट्रिक लगाएं यह सभी शहर वासियों की कामना है। जिसे इंद्र भगवान स्वयं आशीर्वाद दे उसे कौन पराजित कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज इस लोकतांत्रिक युद्ध का शंखनाद हो रहा है। जिस प्रकार पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ डॉ. कमल गुप्ता ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश की सेवा की है वह अतुलनीय है। दूसरी पार्टियों को डॉ. कमल गुप्ता जैसा व्यक्तित्व का स्वामी ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। कार्यालय के उद्घाटन के बाद नागोरी गेट, जम्भेश्वर मार्किट से होते हुए लघुसचिवालय तक जुलूस भी निकाला गया। जुलूस के दौरान डॉ. कमल गुप्ता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. जसवंत बंसल, डॉ. अजय महाजन, सुजीत कुमार, रवि सैनी, अनिल मानी, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, पूर्व पार्षद
प्रतिनिधि प्रवीण केडिया, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सुशील बुडाकिया व विकास जैन, रवि नैयर, उमेद खन्ना, सतीश सुरलिया सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने भरा नामांकन रिकॉर्ड मतों से जीत का किया दावा
Previous Articleजेसीबी पर बैठकर नामांकन के लिए लघु सचिवालय पहुंचे तरुण जैन