आदमपुरवासियों ने विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश से मुलाकात करके समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से आदमपुर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक चंद्रप्रकाश ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निदान के लिए संबंधित विभागों को आदेश भी दिए। आदमपुरवासियों ने विधायक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके उनके समक्ष पर्याप्त बिजली व पेयजल उपलब्ध न होने की समस्या रखी। इसके साथ ही लचर सीवर व्यवस्था व जर्जर सड़कों की समस्या लोगों ने प्रमुखता से उठाई। चंद्रप्रकाश ने इन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इसके समाधान के आदेश दिए। आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए वे भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान बहुत से लोगों ने बिजली पानी कनेक्शन न मिलने की समस्या से भी अवगत करवाया। कई बुजुर्गों ने पेंशन न मिलने संबंधी समस्या को भी साझा किया। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी विधायक चंद्रप्रकाश के समक्ष रखी गई। विधायक चंद्रप्रकाश ने बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करवा दिया और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने मुलाकात करने आए आदमपुरवासियों को कहा कि समस्याओं का हर हाल
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.