- प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, इंदिरा देवी एवं अन्य ने किया स्वागत, जताया आभार
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लगभग एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी। लोकसभा क्षेत्र में इससे भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की स्थिति मजबूत हुई है।
जिले के विभिन्न पंचायत समिति सदस्यों की बैठक भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र व वरिष्ठ नेता नरेश नैन के प्रयासों से यहां हुई। बैठक में लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी विशेष रूप से उपस्थित रही। सभी ने विचार-विमर्श के बाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह को समर्थन देने की बात कही। सभी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास को नई गति दी है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं और पारदर्शी प्रणाली लागू हुई है। भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने सभी का स्वागत करते हुए समर्थन देने पर उनका आभार जताया।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि समर्थन देने वालों में पंचायत समिति बवानीखेड़ा, पंचायत समिति हिसार प्रथम व द्वितीय, पंचायत समिति हांसी प्रथम व द्वितीय सहित अन्य शामिल है। इंदिरा देवी ने इन सभी का आभार जताया और कहा कि सबके सहयोग से चुनाव में जीत के बाद मांगों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन अजय गावड़ व नीलम सहित अन्य भी मौजूद रहे।