स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हिसार मंडल में केएल थियेटर प्रोडक्शन्स सिरसा के कलाकारों ने स्थानीय टाउन पार्क में शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक इंकलाब जिंदाबाद का मंचन किया। नाटक में शहीद भगत सिंह व उनके साथियों द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए संघर्षों और दी गई कुर्बानियों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने भावपूर्ण अभिनय के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत की। उपस्थित दर्शकों ने इस प्रस्तुति का न केवल आनंद लिया, बल्कि कलाकारों की जमकर सराहना भी की। नाटक के निर्देशक कर्ण लढा ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंचन से युवाओं और नागरिकों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर इंकलाब की आवाज बनने वाले अमर शहीदों को हम सभी सदैव याद रखें। उनके इतिहास को जाने और प्रत्येक नागरिक अपने देश के प्रति कर्तव्यों को समझते हुए राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी विशेष भूमिका दें। रंगमंच एक ऐसा माध्यम है जो आम जनता को हमारी देश की पौराणिक संस्कृति, कला-साहित्य और इतिहास से अवगत करवाता है। रंगमंच न केवल आपका-हमारा मनोरंजन ही नहीं करता बल्कि चिंतन करने पर विवश करता है कि आज समाज में जो भी कुरीतियां है उनका सामना, उनको खत्म कैसे किया जा सके। इस दौरान नाटक के निर्देशक कर्ण लढा ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की कि मोबाइल, टेलीविजन और सोशल मीडिया की काल्पनिक दुनिया से बाहर आकर वास्तविक जीवन से जुड़ें, रंगमंच जैसे माध्यमों के जरिए अपनी पहचान खोजें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
स्वतंत्रता दिवस पर टाउन पार्क में शहीद भगत सिंह पर आधारित नुक्कड़ नाटक इंकलाब जिंदाबाद का मंचन
Previous Articleस्मॉल वंडर स्कूल में मनाई गई आजादी की 78वीं वर्षगांठ, देशभक्तों की वेशभूषा पहनकर स्कूल पहुंचे स्कूल के बच्चे
Next Article हरियाणा के सीएम ने रोहतक में किया ध्वजारोहण