- उचाना के विधायक देवेन्द्र चतुर्भुज अत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
विप्र ज्योति कल्याण समिति के तत्वाधान में क्रांतिकारी देशभक्तों की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया जिसमें 20 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। मंच का संचालन सेवानिवृत प्राचार् राजेंद्र अग्निहोत्री ने किया। विप्र ज्योति के प्रधान मास्टर हवा सिंह ने बताया की कार्यक्रम में उचाना कला के विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग वाले रिसाल सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता सत्यनारायण शर्मातथा ब्राह्मण सभा के प्रधान रत्नलाल शर्मा एवं भगाना के पूर्व सरपंच बीरबल शर्मा रहे। ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान राजकुमार भारद्वाज एवं पृथ्वी घिराईया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सेवानिवृत प्राचार्य डॉ बलराज शर्मा, बन्ता सिंह एवं आचार्यपवन वत्स ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। समिति के महासचिव जगदीश शास्त्री ने विप्रज्योति द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्रांतिमान पार्क को गोद लेकर समिति ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित कर पार्क को सुंदर बनाने में योगदान दिया है। प्रतिवर्ष भाषण प्रतियोगिता तथा रक्तदान आदि सेवा कार्यकिए जाते हैं। भाषण प्रतियोगिता में बीआरएम गौड़ हाई स्कूल की छात्रा यवग्री प्रथम स्थान पर रही, वहीं गोयंका कन्या हाई स्कूल की छात्रा जीया द्वितीय तथा विश्वास व.मा. विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र अत्रि ने प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को 5100 रु. पारितोषिक देखकर सम्मानित किया। समिति द्वारा सभी विजेता विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं क्रमश: 1100, 700, एवं 500 नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जगदीश घिराईया, सुंदर घिराईया, डॉ. सत्यनारायण शर्मा, अभिषेक वत्स, सुनील दत्त शर्मा, शत्रुघ्न, सेंट मैरी स्कूल निदेशक अनिल तनेजा, भीम सिंह शर्मा, सतपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।