वैभव सौर्यवंशी ने मात्र 59 गेंदों में सबसे तेज़ 150 रन पूरे कर नया रिकॉर्ड बनाया और 16 चौकों व 15 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 190 रन बनाए। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत बिहार ने लिस्ट-A क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर 574/6 खड़ा किया।
यह मुकाबला रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इस विशाल स्कोर में वैभव सौर्यवंशी का सबसे बड़ा योगदान रहा। आयुष आनंद लोहारुका ने 56 गेंदों में 116 रन बनाए, जबकि कप्तान शकील गनी ने 40 गेंदों में 128 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। शकील गनी का स्ट्राइक रेट 320 रहा।
इसके अलावा पियूष सिंह और मंगल मोहरौर ने भी पारी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं बिहार के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया। सब्बीर खान, आकाश बिभूति राज, सूरज कश्यप और हिमांशु तिवारी ने विकेट लेकर बिहार को आसान जीत दिलाई।
https://x.com/BCCIdomestic/status/2003792754263126408?s=20
