- शहरी स्थानीय निकाय विभाग को वार्ड अनुसार सघन अभियान चलाने की हिदायत दी
शहर में स्वच्छता की स्थिति जानने के लिए उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को जिला नगर आयुक्त नीरज व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया। स्वच्छता के साथसाथ उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को स्वच्छता के दृष्टिगत ऐसे सभी स्थानों की सूची बनाकर पूर्ण गंभीरता से कार्य करने हिदायत दी, जहां गंदगी फैली है। उपायुक्त ने स्वयं ऐसे स्थानों पर जाकर स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की और निगम अधिकारियों को एकएक स्थान नोट करवाया। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में उपायुक्त अनीश यादव ने विशेषकर पुराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर फोकस करने के निर्देश दिए। महावीर कालोनी, ढ़ाणी बड़वाली, चंदुलाल गार्डन क्षेत्र, सब्जी मंडी, सेक्टर 33 सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का गहन निरीक्षण करते हुए उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण एवं शहरी सौंदर्यीकरण को लेकर
निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सफाई व्यवस्था मॉनिटरिंग करेंगे ताकि कार्यों में कोई ढिलाई न हो। उन्होंने कहा कि जहां भी अस्वच्छता मिलेगी, वहां के अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण में केवल सफाई ही नहीं बल्कि सीएंडडी वेस्ट निस्तारण, नालों की नियमित सफाई, मुख्य सडक़ों पर अवैध कब्जों को हटाने, टूटे हुए रास्तों की मरम्मत तथा शहर को आकर्षक बनाने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने प्रत्येक वार्ड के लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी लगाते हुए कहा कि वे सफाई के साथसाथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी समय समय पर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान सामने आने वाली कमियों को शीघ्र दूर किया जाएगा। उपायुक्त ने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्केट क्षेत्रों में दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कूड़ेदान रखने के लिए प्रेरित करें। यदि कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता और कूड़ा-करकट फैलाता है, तो नोटिस की कार्यवाही के बाद उनके चालान किए जाएं।