- न कांग्रेस का देशहित में कोई विजन, न कांग्रेस उम्मीदवार का कोई ठिकाना
- इंदिरा देवी ने उकलाना क्षेत्र के गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
Hisar Loksabha Elections 2024: हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने है कि जनता को अपने-पराए व देेशहित की परख करके लोकसभा चुनाव में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस का देशहित में कोई विजन है और न ही कांग्रेस उम्मीदवार का कोई ठिकाना है।
इंदिरा देवी अपने जनसंपर्क अभियान के तहत उकलाना क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों से मिलकर चौ. रणजीत सिंह के पक्ष में वोटों की अपील कर रही थी। उन्होेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित को सर्वोपरि रखने वाली पार्टी है। इसी तरह खुद चौ. रणजीत सिंह बात के धनी व जनता के काम को प्राथमिकत देनेे वाले व्यक्ति है। ऐसे में क्षेत्र की जनता कांग्रेस व अन्य पार्टियों की चिकनी-चुपड़ी बातों से बचें और देेशहित में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए मतदान करके चौ. रणजीत सिंह को सांसद बनाएं।
इंदिरा देवी ने उकलाना हलके के ढाड, बयानाखेड़ा, खरक पूनिया, सरहेड़ा व जेवरा गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि इस दौरान इन गांवों में अनेक ग्रामीणों व महिलाओं ने भाजपा ज्वाइन की। गांव ढाड की सरपंच सुमन बेनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि अनूप बेनीवाल, सरपंच कृष्ण कुमार, डॉ. सुरेश जाखड़, मंडल महामंत्री राजबीर नेहरा, सरहेड़ा सरपंच पवन कुमार, पूर्व सरपंच मनबीर पूनिया, कर्मबीर डागर, दलबीर नाफरिया, बलजीत धानक, अंग्रेजी बेनीवाल, सुमन बेनीवाल, कृष्णा, अनिता, बिशनी देवी, जयबीर पूनिया, धर्मपाल पूनिया, सुभाष पूनिया, बंसीलाल, बीडीसी मेंबर कुलदीप गोस्वामी व शमशेर सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।