हिसार शहर से जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल ने आज कहा कि ये उनका नहीं बल्कि हिसार परिवार का चुनाव है। हिसार की जनता ही उनकी पार्टी है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए ईवीएम में 20वें स्थान पर अंकित बैटरी टॉर्चचुनाव निशान के आगे का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। इस अवसर पर उन्हें डीएन कॉलेज छात्रसंघ ने समर्थन देने का एलान किया। श्रीमती जिन्दल आज तलाकी गेट, लोहा मंडी, मॉडल टाउन, महावीर कॉलोनी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों से मुखातिब थीं। लोहा मंडी में उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमें सदैव अपने परिवार का सदस्य माना और बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी के समय से ही हमारे साथ हैं।
इन अवसरों पर ज्ञानचंद जैन, आनंद जैन, गुल्लु जैन, घनश्याम गर्ग, रामरतन ढालिया, वीरभान बंसल, डॉ. सुभाष शर्मा, विकास धमीजा, विनोद सोनी, सीताराम सिंगल, रामकुमार बीजवाला, दिनेश बंसल, सुशीला शर्मा, सुशील शर्मा एमसी, सुरेश, वरुण बंसल, सतीश जांगड़ा, सुभाष असरावां, रीटा शर्मा समेत अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हिसार की जनता ही हमारी पार्टी, टॉर्च निशान को दें समर्थ: सावित्री जिन्दल
Previous Articleहम थारै अर थैम म्हारे : भव्य बिश्नोई