बेसहारा पशुओं के चारे के समाधान को लेकर मेयर प्रवीण पोपली ने की बैठक, गौशालाओं को दिए अहम निर्देश
हिसार नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर निगम अधिकारी मेयर प्रवीण पोपली , विभिन्न गौशालाओं के संचालक, और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य हिसार शहर में बेसहारा पशुओं के लिए हरा चारा समाधान निकालना था जो खुले में डाले जाने के कारण स्वच्छता अभियान पर असर डाल रहा है।
मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि हिसार की सफाई व्यवस्था और पशु कल्याण योजना को सफल बनाने के लिए एक मजबूत योजना आवश्यक है।मेयर प्रवीण पोपली सुझाव दिया कि नगर निगम हिसार की हर गौशाला अपने स्तर पर एक वाहन हरा चारा टाल पर तैनात करे ताकि जो दानी सज्जन हरा चारा लाते हैं, वह सीधे बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए इन वाहनों द्वारा गौशालाओं तक पहुंच सके।
बेसहारा पशुओं के लिए चारे की समस्या का समाधान
गौशाला रजिस्ट्रेशन योजना पर बात करते हुए मेयर ने बताया कि गौ सेवा आयोग हरियाणा से बातचीत के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि सरकार द्वारा बेसहारा गायों के लिए ई-रिक्शा योजना चलाई जा रही है:
-
1000 गायों वाली गौशाला को 1 ई-रिक्शा
-
2000 गायों पर 2 ई-रिक्शा
-
3000 गायों पर 3 ई-रिक्शा
उन्होंने गौशाला संचालकों से अनुरोध किया कि वे इस पशु कल्याण योजना के तहत जल्द से जल्द गौशाला का रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उन्हें यह सुविधा मिल सके।
बैठक में मौजूद गौशाला प्रतिनिधियों ने इस व्यवस्था को लागू करने का भरोसा दिलाया और हिसार शहर को स्वच्छ एवं बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मेयर प्रवीण पोपली ने हिसार शहरवासियों से अपील की कि वे बेसहारा पशुओं को चारा खुले में न डालें, बल्कि चारा गौशालाओं के निर्धारित वाहनों में या सीधे गौशालाओं में दें। इससे हिसार सफाई अभियान को बढ़ावा मिलेगा और बेसहारा पशुओं की उचित देखभाल भी सुनिश्चित हो सकेगी।
इस बैठक में नगर निगम आयुक्त नीरज, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एएसआई राहुल सैनी, तथा गौशाला से राजेश, अनिश जैन, प्रवीण गर्ग, सतबीर सिंह और डॉ. सुनील समेत अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
