- विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत, विश्वविद्यालय में नौ स्थानों पर लगेंगी वॉशिंग मशीनें
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि), हिसार के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को अब कपड़े धोने की सुविधा भी परिसर में ही उपलब्ध होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड (एलजीईआईएल) के साथ एक अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इस समझौते के तहत एलजीईआईएल विश्वविद्यालय परिसर में नौ स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की वॉशिंग मशीनें स्थापित करेगी, जो विद्यार्थियों को कपड़े धोने की आधुनिक सुविधा प्रदान करेंगी। एमओयू पर गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई और एलजीईआईएल कोरिया की ओर से बिजनेस हैड श्री हेमेंदू सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।
विद्यार्थियों की पुरानी मांग हुई पूरी
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी लंबे समय से कपड़े धोने की सुविधा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, “विशेषकर परीक्षा के समय विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य कार्यों के लिए समय निकालना कठिन होता है। यह सुविधा उन्हें पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन न केवल शैक्षणिक, बल्कि अन्य सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
इन स्थानों पर लगेंगी मशीनें
एलजी इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा यह पहल अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) गतिविधियों के अंतर्गत की जा रही है। मशीनें निम्नलिखित छात्रावासों में लगाई जाएंगी:
जेसी बोस सदन: 1 मशीन
आर्यभट्ट सदन: 1 मशीन
मदनलाल ढींगड़ा सदन: 2 मशीने
विवेकानंद भवन: 4 मशीनें
कस्तूरबा भवन: 2 मशीनें
सरस्वती भवन: 2 मशीनें
मनीकार्णिका भवन: 2 मशीनें
अमृता देवी भवन: 3 मशीनें
कल्पना चावला भवन: 1 मशीन
समारोह में अनेक गणमान्य रहे उपस्थित
एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान गुजविप्रौवि की ओर से कुलसचिव डॉ. विजय कुमार, डीन इंटरनेशनल अफेयर्सप्रो. नमिता सिंह, प्रो. ओ.पी. सांगवान, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. अंजू गुप्ता, प्रो. अर्चना कपूर तथा डॉ. विनीता माथुर मौजूद रहे। वहीं एलजीईआईएल की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री साहिल माथुर, प्रोजेक्ट हैड श्री वाक्स नूर, भारत क्षेत्रीय कार्यालय के एरिया मैनेजर श्री पवन गाबा तथा कोरियन हैड ऑफिस से टोनी, एलेक्स और जिवोन ने भी भाग लिया।
