‘एक कदम ज़िंदगी की ओर’ संस्था ने समाज सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज अपने नए मोबाइल ऐप “रक्तसेतु” को लॉन्च किया। यह ऐप जरूरतमंद मरीजों, रक्तदाताओं और ब्लड बैंकों को एक साथ जोड़ने का माध्यम बनेगा।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ‘रक्तसेतु’ ऐप के ज़रिए लोग न सिर्फ रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, बल्कि नजदीकी रक्तदान शिविरों की जानकारी भी पा सकेंगे और ज़रूरतमंद मरीजों से सीधा संपर्क स्थापित कर सकेंगे। ऐप को खास तौर पर इस मकसद से तैयार किया गया है कि कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी के कारण जीवन से न हारे।
ऐप के लॉन्च के साथ ही संस्था द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025, दिन सोमवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर अग्रसेन भवन, रेड स्क्वायर मार्केट, हिसार में सुबह 8:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस शिविर में हिसार सरकारी ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी और सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। इच्छुक लोग ‘रक्तसेतु’ ऐप या संस्था द्वारा साझा किए गए लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
संस्था के संयोजक ने बताया कि,
“रक्तसेतु सिर्फ एक ऐप नहीं, यह एक आंदोलन है — जीवन बचाने का, समाज को जोड़ने का। हमारा उद्देश्य है कि एक भी ज़िंदगी रक्त की कमी के कारण न जाए।”
रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। “आपका एक कदम, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। रक्तदान करें, जीवनदान दें।”