आदमपुर जिसकी पहचान पूरे देश में है, उस पहचान को मिटाने का षडयंत्र विपक्षी कर रहे हैं। हम सबको मिलकर हमेशा की तरह समझदारी का परिचय देना है और विपक्षियों के षडयंत्र में नहीं आना है। आदमपुर और चौ. भजनलाल परिवार के आपसी पे्रम और जो
पहचान है, वह पूरे भारत में मशहूर है।
चौ. भजनलाल जी ने आदमपुर की सेवा में अपना पूरा जीवन लगाया और पिछले 37 सालों से मैं आपके बीच हूँ। कैसा भी समय रहा, कैसी भी राजनीतिक परिस्थितियां आई हों, मगर मैंने हमेशा प्रयास किया कि आदमपुर के मान-सम्मान पर कभी आंच न आने पाए और जब तक मंै जिंदा हूँ आदमपुर की पहचान को कभी मिटने नहीं दूंगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आज हलके के गांवों में जनसम्पर्क के दौरान आदमपुरवासियों केबीच कही। उन्होंने कहा कि हम आदमपुरके नेता और मतदाता नहीं, बल्कि पारिवारिक सदस्य हैं। इसीलिए यहां का चुनाव पूरा हलका मिलकर लड़ता है। हर बार विपक्ष में नया प्रत्याशी आ जाता है और लोगों को गुमराह करने का प्रयास करता हूँ, परंतु आदमपुर हलके की जागरूक एवं बहादुर जनता हमेशा अपने परिवार को चुनकर बाहरियों को बाहर का रास्ता दिखा देती है। आज जो कांग्रेस का बाहरी प्रत्याशी है, उसे लोग जानते तक नहीं है। ना कभी किसी के दुख-सुख में शामिल हुआ और ना इसने कभी आगे आना।
चौ. भजनलाल जी ने इसको आईएस तक पहुंचाया। इतने बड़े पद पर रहते हुए इसने आदमपुर के एक भी आदमी का काम नहीं करवाया। जो व्यक्ति चौ. भजनलाल जी औररामजीलाल जी का नहीं हो सका, वह आदमपुर के हमारे परिवार का कैसे हो सकता है। भव्य बिश्नोई का हलके के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने टै्रक्टरों, मोटरसाईकिलों के काफिलों, फूलमालाओं सहित गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एकतरफा जीत का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस व अन्य पार्टियां छोडक़र लोगों ने परिवार सहित भाजपा में शामिल होने की घोषणा की और भव्य के पक्ष में समर्थन दिया। भव्य ने कहा कि जो विश्वास और आशीर्वाद एक बार फिर से हलके की जनता दे रहे है, उसका ऋण वे कभी चुका नहीं पाएंगे। वे विश्वास दिलाते हैं की जिस प्रकार से पिछले 2 सालों में हर मंच से उन्होंने आदमपुर की आवाज़ को बुलंद किया और हलके में 800 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को करवाने और मंजूरी दिलाकर हलके में काम करवाए हैं, उससे भी बढक़र वे आगे आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए अपना पूरा जीवन लगा देंगे।