सांस्कृतिक व आध्यात्मिकता के पोषक श्री तिरुपति बालाजी धाम में 8 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। परम पद प्राप्त अनंत विभूषित जगद्गुरु तिरंडी जियर स्वामी श्री देवनारायणगणाचार्य जी महाराज के परम कृपापात्र नव नियुक्त अभिन्न उत्तराधिकारी अनंत श्री विभूषित स्वामी श्री नारायणाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में यह महोत्सव आयोजित किया गया। 8 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे परम पद प्राप्त जगद्गुरु तिरंडी जियर स्वामी जी की चरण पादुका पूजन से महोत्सव की शुरुआत होगी। इस दौरान श्री नारायणाचार्य जी महाराज प्रवचन की अमृतवर्षा करेंगे और मार्गदर्शन भी करेंगे। इस महोत्सव में हिसार व आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। श्री नारायणाचार्य जी महाराज 7 व 8 जुलाई सांय तक तिरुपति धाम पर ही प्रवास करेंगे। वे 8 जुलाई को सांयकाल जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान श्री तिरुपति धाम पधारने वाले श्रद्धालुओं को श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुंदरसन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी, श्री वरवर मुनि जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर के दर्शनों का भी अवसर मिलेगा। इनके साथ ही 42 फुट ऊंची सोने की श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यशोशिला, श्री पुष्करणी, श्रीमन्नार गोशाला व 71 फुट ऊंचे गोपुरम् के अवलोकन का भी मौका मिलेगा।
