विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की मांग पर गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविविप्रोवि) ने एमटेक व एमफार्म कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 06 जुलाई शाम 05:00 बजे तक एमटेक व एमफार्म कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेश राय बिश्नोई ने कहा कि अभिभावकों व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एमटेक व एमफार्म कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. नरेश राय बिश्नोई ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का अंतिम सेमेस्टर/वर्ष का परीक्षा परिणाम अभी लंबित है, ऐसे उम्मीदवार भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कॉलम में वे उम्मीदवार रिजल्ट अपडेट्स कर सकते हैं। ये उम्मीदवार दाखिले की तिथि के समय उचित प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। फिर भी यदि परिणाम घोषित नहीं होता है तथा संबंधित कोर्स में सीटें खाली रह जाती हैं, तो काउंसलिंग की तिथि के अनुसार दाखिले का निर्णय दिया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण पुस्तिका में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें दाखिले के लिए आवेदन
नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 जुलाई है। 06 जुलाई की ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन एडिट व अपडेट तथा सुधार करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई है। 08 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। स्लेव व एंप्थसाइज के टेम्प्लेट्स आदि 08 जुलाई को वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। 09 जुलाई तक उम्मीदवार ई-मेल के माध्यम से एंप्थसाइज के टेम्प्लेट्स वेबसाइट लिंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें वेबसाइट लिंक सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियों, आवेदन फॉर्म, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है।
इन कोर्सों में दाखिले में आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि
एमटेक प्रोग्राम्स:
एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इंवायर्नमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक बायो-इन्फॉर्मेटिक्स, एमटेक मेकैनिकल-इंजीनियरिंग व एमटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी।
एमफार्म प्रोग्राम्स:
एमफार्म फार्मास्यूटिक्स ब्रांच, एमफार्म फार्माकॉग्नोसी, एमफार्म फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, एमफार्म फार्माकोलॉजी व एमफार्म फार्माकोइनोमिकी।