गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) में बुधवार को फाइन आर्ट स्टूडेंट क्लब के सौजन्य से ‘अभिव्यंजना’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ललित कलाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग, कोलाज, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली और क्ले मॉडलिंग जैसी सात प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस रचनात्मक आयोजन में 60 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ललित कलाएं न केवल कलाकार की प्रतिभा को उजागर करती हैं, बल्कि सामाजिक सोच और समसामयिक विषयों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति का भी माध्यम हैं।
उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित छात्र क्लबों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये क्लब विद्यार्थियों की शैक्षणिक व रचनात्मक क्षमता को निखारने में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने फाइन आर्ट क्लब को ‘अभिव्यंजना’ जैसे रचनात्मक और प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब मेंटर प्रो. मीनाक्षी भाटिया ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘अभिव्यंजना’ के अंतर्गत आयोजित सातों प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने रंगों, डिज़ाइनों और विचारों के माध्यम से अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की।
निर्णायक मंडल में प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. हिमानी शर्मा, प्रो. सुनीता रानी और डॉ. अंजू गुप्ता शामिल रहीं। इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार, प्रो. अश्वनी, डॉ. रेखा राव, डॉ. विशाल और डॉ. सुमित सहित कई प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. विकास जांगड़ा, डॉ. अनिता, डॉ. साक्षी और मनीषा पायल का विशेष योगदान रहा। वहीं स्वयंसेवकों – मासूम, डोली, कनिका, अभिजीत, प्रियांशू, संध्या, साक्षी, सरिता, रजनी, स्वाबिया और जावी – ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
