- 36 एनसीसी कैडेट्स ने पत्रों के साथ सरहद पर तैनात जवानों के नाम किया सम्मान
महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला की छात्राओं ने 3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तहत सरहद पर तैनात वीर सैनिकों को पत्रों के साथ राखियाँ भेजकर रक्षाबंधन का संदेश दिया। यह पहल गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय स्थित 3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी, हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण प्रधान ने इस अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक हर परिस्थिति में देशवासियों की रक्षा करते हैं। “भूमि पर भारतीय थल सेना, जल में भारतीय नौसेना और आकाश में भारतीय वायु सेना हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इनका त्याग और सेवा अतुलनीय है,” उन्होंने कहा। महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. नीलम प्रभा ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना और रक्षाबंधन के माध्यम से सैनिकों के प्रति सम्मान एवं आभार व्यक्त करना था। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा, “रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सरहद पर डटे हुए वीर सैनिकों के नाम राखी भेजकर यह संदेश दिया गया है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। यह एक छोटी-सी पहल है, लेकिन भावनाओं में अत्यंत बड़ी है।” इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट गुंजन शर्मा के नेतृत्व में कुल 36 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया और देशभक्ति के इस अभियान को सफल बनाया।
