मिल गेट स्थित ओपी जिंदल मेमोरियल पार्क में आयोजित तीसरी जिला स्तरीय रग्बी सीरीज में हिसार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस सीरीज में हिसार, चरखी दादरी, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा जिलों की टीमें ने भाग लिया और रोमांचक मुक़ाबलों के बाद हिसार ने ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में प्रारंभिक लीग मैचों और नॉकआउट मुक़ाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला हिसार और चरखी दादरी के बीच हुआ, जिसमें हिसार की टीम ने 3–2 ट्राई के अंतर से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबले में भिवानी ने हिसार को 12–0 से हराकर चौंकाया वहीं चरखी दादरी ने फतेहाबाद को 35–0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में हिसार की दमदार वापसी
फाइनल मुकाबले में हिसार ने चरखी दादरी को पूरी तरह दबदबा बनाते हुए 40–15 के बड़े स्कोर से जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार रग्बी सीरीज की विजेता बनी। रनर-अप का खिताब चरखी दादरी की टीम को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विजय निक्षिप्त धर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए और खिलाड़ियों के उत्साह को सराहा। वहीं प्रतियोगिता के रेफरी की भूमिका बिंद्रा अरेना के सीनियर कोच दीपक कौशिक ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर श्री जितेंद्र बंसल ने की, जबकि आयोजन समिति से जितेंद्र उदास (अध्यक्ष, जिला रग्बी एसोसिएशन), रघुवीर सिंह बिधूड़ी, जसविंदर सिंह वर्मा, कपिल अरोड़ा, खेलों से संबंधित मदन लाल जांगड़ा और शौर्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच और खिलाड़ियों की मौजूदगी रही। खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था शौर्य स्पोर्ट्स अकादमी ने संचालित संदीप सैनी, एकेडमिक मुखल वर्मा, दीपक कोहली और प्रमोद कौशिक ने किया। प्रतियोगिता में अर्जुन राजवी ने हिसार टीम का मार्गदर्शन किया।
राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता की तैयारी में सहायक बनी सीरीज :
कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र उदास व विजय धर्मा ने राज्य स्तरीय के बराबर की यह सीरीज आगामी 29 जून को ओपी जिंदल पार्क में ही आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता की तैयारी के रूप में रही, जिसे खिलाड़ियों को अधिक अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम योगदान मिलेगा।
खरड़ में हुई चयन प्रतियोगिता में भी गीतांजलि स्कूल का दबदबा :
इससे पूर्व हिसार के खरड़ गांव में चयन हेतु आयोजित रग्बी प्रतियोगिता में गीतांजलि इंटरनेशनल स्कूल की स्पोर्ट्स एकेडमी (राजली) की टीम ने लड़कों के वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिसार मोंटेज की टीम दूसरे और डीपीएस स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। चयनित प्रतियोगिता में भी गीतांजलि इंटरनेशनल स्कूल (राजली) प्रधान, कोच मास्टर कुलदीप (गीतांजलि स्कूल), जसविंदर सिंह (मोंटेज), प्रकाश शर्मा (राजकीय स्कूल भिवानी), संदीप सैनी, संध्या गर्ग सहित कई खेल प्रेमी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।