गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजमिप्रौमि) के गणित विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में विभाग के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्हें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्राकृतिक व सांस्कृतिक स्थलों को देखने और समझने का अवसर मिला।
गुजमिप्रौमि में शैक्षणिक विकास हेतु गणित विभाग की पहल
इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व गणित विभाग के फील्ड इंचार्ज मिजेन्द्र सहाग और महिला इंचार्ज रेखा दमाया ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुकेश कुमार सिवाच ने 28 मार्च को छात्रों की टीम को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।
गुजमिप्रौमि के छात्रों द्वारा कुल्लू और मनाली का भ्रमण
छात्रों ने इस भ्रमण के दौरान कुल्लू, मनाली, अरु रनाल, सोलंग वैली, सरीसू झील, खीरगंगा ट्रैकिंग, और जोगिनी वॉटरफॉल जैसे प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। खीरगंगा ट्रैक के दौरान विद्यार्थियों ने लगभग 5 किलोमीटर लंबी ट्रेकिंग की और पवित्र स्थल जमिष्ठ मंदिर का दर्शन किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार
विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नर्सरी लाल बिश्नोई, कुलसचिव डॉ. विजय कुमार और विभागाध्यक्ष प्रो. सुकेश कुमार सिवाच का आभार व्यक्त किया।