सैक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में आजादी की 78वीं वर्षगांठ को बड़ेधूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए तथा पूरी स्कूल युनिफॉर्म में अनुशासन का पालन करते हुए आजादी का जश्न मनाया। विद्यालय में सबसे पहले पूरे सम्मान के साथ ‘वंदे मारतम्’, ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ व राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति नाटक, कविता, नृत्य व भाषण आदि प्रस्तुत किया। विशेष प्रस्तुति ‘झांसी की रानी नाटक’ व ‘वंदे मातरम्’ नृत्य मन मोहक व देशभक्ति की भावना से भरे हुए थे। पूरा विद्यालय तिरंगा के रंग में डूबा नजर आया। प्राचार्यातरुण कुहाड़ ने सभी को आजादी की 78वीं वर्षगांव की बधाई दी व बच्चों को शपथ दिलाई कि हम केवल बॉर्डर लड़ाई लडक़र ही नहीं बल्कि स्वयं में परिवर्तन करके, जागरुकता फैलाकर भी देश सेवा कर सकते हैं और आजादी का जश्न मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपस में लड़ाई न करना, पेड़-पौधे लगाना, ट्रैफिक नियमों का पालन करना, प्लास्टिक का उपयोग न करना, अपनेआस-पास साफ सफाई रखना,शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास, महिलाओं को सशक्त बनाना तथा भ्रष्टाचार खत्म करना ये बदलाव देश व समाज में करके हम जागरुकता फैलाएं तभी हमारे लिए आजादी के सही मायने होंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
