भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हम आपके और आप हमारे। हम सब स्वर्गीय चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य। कोई तीसरा जात-पात के नाम पर हमारे बीच फूट डालना चाहे। यह हमें कतई मंजूर नहीं। पुरानी कहावत है आपणा मारैगा तो छायां म्है गेरैगा। विरोधी बार-बार आए और मुंह की कर चले गए। यही हमारी ताकत और यही आदमपुर की पहचान है। कुलदीप बिश्नोई बुधवार को हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों को 28 सितंबर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार रैली का भी निमंत्रण दिया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हम आपके इस विश्वास को कायम रखेंगे और आपके एहसानों को कभी भूलेंगे नहीं। आपका विधायक भव्य बिश्नोई हलके की मूलभूत समस्याओं को बारीकी से समझता है। इन समस्याओं के समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से आधारभूत ढांचे को विकसित किया जा रहा है। आदमपुर में एक ही बार में पेयजल, सीवरेज, बरसाती पानी निकासी की अलग-अलग पाईप लाइन डलवाना इसका ताजा उदाहरण है। भव्य ने अपनी दूरदर्शिता से स्वर्गीय चौ. भजनलाल द्वारा हलके के विकास के लिए रखी गई नींव को और मजबूत कर दिया है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हलके की एक-एक समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है। हलके के विकास के लिए 800 करोड़ रुपये के कार्य मंजूर किए गए हैं। विकास कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर हैं। बहुत जल्द विकसित आदमपुर की भव्य तस्वीर आप सबके बीच होगी।
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि स्वर्गीय चौ. भजनलाल ने आदमपुर हलके की 36 बिरादरी को भरपूर मान-सम्मान दिया है। वे दलित, पिछड़ा और स्वर्ण वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार का सदस्य मानते थे। इसी तरह 36 बिरादरी भी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी रही और वे आपस में हर सुख-दुख के साथी रहे। इस नाते हम सब पारिवारिक सदस्य हैं और हमारे इस अपनेपन की लोग मिसाल देते हैं। विपक्षियों की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने इस
अपनेपन के बीच में जात-पात, धर्म और क्षेत्र का जहर नहीं घुलने दिया। भव्य बिश्नोई ने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 सितंबर को हिसार रैली में आप लोगों को संबोधित करने आ रहे हैं।चौ. कुलदीप बिश्नोई इस रैली के संयोजक हैं इसलिए लाखों की भीड़ जुटाकर इस रैली को ऐतिहासिक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.