गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीबीए-एमबीए (पांच वर्षीय एकीकृत) पाठ्यक्रम में दाखिले हेतु इच्छुक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए 5 से 10 मई 2025 तक काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए यह रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किया गया था, जिसे छात्रों ने भरपूर सराहा। इसी क्रम में आगामी सत्र के लिए इस पाठ्यक्रम में कुल 180 विद्यार्थियों का दाखिला किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि यह साप्ताहिक विद्यार्थी-अभिभावक काउंसलिंग कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एचएसबी के कमेटी रूम में आयोजित होगा। इसमें एचएसबी के वरिष्ठ शिक्षक विद्यार्थियों व अभिभावकों से सीधे संवाद कर उनके सभी शैक्षणिक व करियर से जुड़े प्रश्नों का समाधान करेंगे। पाठ्यक्रम में 10+2 उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले विद्यार्थी दाखिले के लिए पात्र हैं। दाखिला केवल एकेडमिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा। कक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह से आरंभ होंगी| \
रोजगारोन्मुखी शिक्षा की दिशा में ठोस पहल
एचएसबी के अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल एवं निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप तैयार किया गया है। यह विद्यार्थियों को आधुनिक प्रबंधन शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशलयुक्त बनाएगा |
काउंसलिंग की संयोजिकाप्रो. सुनीता रानी
इस एक सप्ताह चलने वाले काउंसलिंग सत्र की संयोजिका व पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो. सुनीता रानी ने बताया कि इस सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की संरचना, करियर संभावनाओं, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और अन्य सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।
विद्यार्थियों व अभिभावकों से विश्वविद्यालय की अपील
विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्षेत्र के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे इस काउंसलिंग सत्र का लाभ उठाएं और भविष्य को बेहतर दिशा देने वाली जानकारी से अवगत हों।