अणुव्रत समिति हिसार का शपथग्रहण समारोह तेरापंथ भवन कटला रामलीला में महामनीषी युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञाभावी मुनिश्री रणजीत व मुनिश्री कौशल कुमार के सान्निध्य में आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने मुनिश्री रणजीत व मुनिश्री कौशलकुमार के सान्निध्य में पद व गोपनीयता की शपथ ली और अणुव्रत के नियमों पर चलते हुए अणुव्रत को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुनिश्री रणजीत ने अपने संदेश में कहा कि उत्कृष्ट आचार व्यवहार एवं सच्ची श्रद्धा के साथ कार्यकर्ता अणुव्रत के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें। अणुव्रत तभी तेजस्वी, प्रभावी और पावन और जन-जन से जुड़ित होता है। उसमें स्वत: स्फूर्त
चिंतन कार्य हो, निष्ठा हो, गुरु धर्म के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि अणुव्रत का उद्देश्य राष्ट्रीय चरित्र का उत्थान करना है। अणुव्रत आचार संहिता अपने व्यवहार में लाना है। सच्ची श्रद्धा समर्पित करते हुए अणुव्रत के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें। आचार्य मुनिश्री ने कहा कि अणुव्रत में हिंसा से हटें, पाखंड, चोरी, व्यभिचार, भाषण आदि बुराइयों से हटें। मिताहार, मानव मात्र में मानवता की भावना की पहचान है। अणुव्रत का उद्देश्य जन-जन में मानवता का भाव पैदा करना है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को अपनी दिनचर्या में ध्यान, स्वाध्याय, सधाना को जरूर रखना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन, एडवोकेट नरेश राम जैन, सभा अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ. पंकज कुमार मित्तल, डॉ. दीपक गुप्ता, अणुव्रत गिरधर, ईश्वर जैन, अमन मित्तल, सुरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, दिनेश अग्रवाल, अशोक जैन, मुनील मित्तल, सुरेश सिंगला, नरेश बांसल, बंटी जैन, पंकज, संजय मित्तल, सुशील मित्तल, संजीव मित्तल, सुंदर सिंह, गोविंद मित्तल एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर संयोजन संस्था संयम के संयोजक मुकेश मित्तल व संस्था संयोजिका मीनाक्षी मित्तल, सुनील मित्तल, प्रत्यूष मित्तल, विजय मित्तल आदि ने भी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।