गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर मेजर डॉ. मोहम्मद अली शाह मुख्यातिथि रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को समय की महत्ता, मानसिक शक्ति और सकारात्मक सोच के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। मेजर शाह ने कहा कि “एक क्षण की समझना सफलता का द्वार खोल सकता है, जबकि असमझदारी जीवन के लिए जोखिम बन सकती है।” अपने जीवन और सेवा में अनुभव साझा करते हुए उन्होंने असफलताओं से न डरने और लगातार प्रयास करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेश राम बिश्नोई ने की। कुलपति ने विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करने हेतु प्रेरित किया। कौशल के अनुसार उद्देश्य तय करें और अपनी सोच को क्रियान्वित करके सफलता हासिल करें। उन्होंने छात्रों को नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति सजग रहने तथा कौशल-आधारित कोर्स करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि नामकीर्ति दास ने मन के नियंत्रण और सकारात्मक मानसिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ध्यान मन को दृढ़ कर देता है, ध्यान के अभ्यास और नियमित रूप से मन को नियंत्रित किया जा सकता है, यह सिखाते हुए कहा कि मन की स्थिति से ही सफलता की सबसे बड़ी ताकत प्राप्त की जा सकती है।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। स्टूडेंट वेलफेयर, परीक्षा नियंत्रण, खेल, पुस्तकालय, प्रशिक्षण और एम्प्लॉयमेंट सेल सहित अन्य विभागों के प्रमुखों ने विद्यार्थियों को विभागीय जानकारियां दी। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अंजन कुमार बरनवाल ने स्वागत किया और मंच-संचालन डॉ. संजीव मंगला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया, वहीं कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।