बीड़ बब्बरान युवा समिति की मीटिंग अयोध्या धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में 29 जून को श्री जगन्नाथ भगवान व बाबा खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा की तैयारी पर विचार किया गया। इस अवसर पर अयोध्या धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 29 जून को श्री जगन्नाथ व बाबा खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ अनाज मंडी मंदिर से आरंभ होगी। शोभा यात्रा के साथ निशान, भव्य रथ, आकर्षक श्रृंगार होंगे। शोभा यात्रा के लिए भव्य स्वागत गेट बनाए जाएंगे और जगह-जगह धर्मप्रेमियों द्वारा आरती, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा में श्री निशा जी एवं श्री हित संकीर्तन मंडल, इस्कॉन सेंटर, श्री कृष्ण कृपा मंदिर, मोहन तनेजा एंड पार्टी की टीमें द्वारा भव्य भजन व श्री राम नाम का गुणगान किया जाएगा। शोभा यात्रा में हजारों धर्म प्रेमी भाग लेंगे। यात्रा का विश्राम बुधला संत मंदिर सेक्टर 14 में होगा जिसमें विशाल भंडारा व भजन समारोह होगा। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी शिव कुमार सिंगल, मनीष बंसल, प्रवीन गर्ग झूंड, कर्ण गर्ग, धर्मेंद्र मलिक, मोहित बंसल अजीतपुरीया, सुमेन्द्र भूतड़ा, आश्रित मेहता, यश जैन, भूषण बंसल, निखिल गर्ग आदि कार्यक्रम के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
श्री जगन्नाथ भगवान व बाबा खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा 29 जून को अनाज मंडी मंदिर से निकलेगी : बजरंग गर्ग
अनाज मंडी हिसार आरती स्वागत इत्र वर्षा इस्कॉन भजन खाटू श्याम जी धर्म प्रेमी धर्म यात्रा धार्मिक आयोजन धार्मिक आयोजन हिसार धार्मिक कार्यक्रम धार्मिक यात्रा धार्मिक समागम पुष्प वर्षा बजरंग गर्ग बाबा खाटू श्याम बीड़ बब्बरान समिति भक्ति यात्रा भगवान जगन्नाथ भगवान रथ यात्रा भजन कीर्तन भव्य शोभा यात्रा मंदिर यात्रा विशाल भंडारा वैष्णव संकीर्तन शोभा यात्रा शोभा यात्रा 2025 श्री कृष्ण कृपा श्री जगन्नाथ यात्रा श्रीराम नाम हरियाणा धर्म यात्रा हिन्दू धर्म हिन्दू संस्कृति हिसार समाचार
Previous Articleअशोक कुमार गर्ग ने संभाला डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक का पदभार