विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हिसार में जिला स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक सतीश कुमार ने किया। इस मौके पर उत्तर क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख डॉ. राजेश गोयल और हरियाणा कुलपति डॉ. बी. आर. कानोजिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आरसीसी केंद्र में स्थापित स्वावलंबन केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना और आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। यहां पर नियमित रूप से स्वदेशी से जुड़ी गतिविधियां चलाई जाएंगी। इस पहल से हिसार को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में बल मिलेगा। उद्घाटन के उपरांत संबोधित करते हुए डॉ. राजेश गोयल ने सभी से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर भारत को चुनौतियों का सामना किया और आज यह विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है। यदि हम सब मिलकर स्वदेशी अपनाएंगे तो भारत जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कानोजिया ने कहा कि छोटे-छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर हम भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। स्वदेशी जागरण मंच ने इस अवसर पर युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देने, सरकारी योजनाओं की जानकारी, उद्यमिता प्रतियोगिताओं और स्टार्टअप फंडिंग की घोषणाओं का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला संघचालक कन्हैयालाल पुंडीर, संघचालक रमेश मल्हान, संगठन मंत्री सुभाष शर्मा, संजीव मंगल, नानू जैन, अजय जैन, सेवा भारती के रमेश सरीफ, गिर्राज सिंगला, सुशील गुप्ता, पत्रकार प्रतिनिधि राहुल गुप्ता, विशाल परिवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग की टीम, समाजसेवी, व्यापारी एवं सेठ श्री अम्बा मंदिर समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
