पंजाबी वैलफेयर सोसाइटी ने समाजसेवा की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए हिसार के राजगुरु मार्केट स्थित पंजाबी धर्मशाला में रियायती पैथोलॉजी लैब और मुफ्त होम्योपैथी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। यह पहल खासतौर पर जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
इस जनहित योजना का शुभारंभ नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने किया। इस मौके पर सोसाइटी के उपप्रधान राजकुमार महता, महासचिव राकेश चोपड़ा, सहसचिव विजय नागपाल, कोषाध्यक्ष डॉ. तिलकराज आहुजा और डॉ. विक्रांत भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होंने लैब और डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
पंजाबी वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान शम्मी नागपाल ने बताया कि इस लैब में सभी प्रकार की जांचें रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। वहीं होम्योपैथी इलाज पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। इस सेवा से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर मेयर प्रवीण पोपली को स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद राजेश अरोड़ा, पार्षद भीम महाजन के प्रतिनिधि गुलशन महाजन, पार्षद ज्योति वर्मा के प्रतिनिधि सुनील वर्मा, समाजसेवी यज्ञदत्त सेतिया, वेद अरोड़ा, रमेश लीखा, लोकेश असीजा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पंजाबी वैलफेयर सोसाइटी की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सरल बनाकर समाज के प्रति एक सकारात्मक संदेश देती है। यदि आप भी इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सेवा केंद्र पर जाएं।