सेवार्थ भाव से बुजुर्गों की संभाल के प्रति समर्पित मोक्ष वृद्धाश्रम में प्रभा वेलफेयर सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर बुजुर्गों की जांच की गई। आधार अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित किए गए इस शिविर मेंबुजुर्गों का बीपी, शुगर व सामान्य जांच करके उचित परामर्श दिया गया। इसके साथ ही प्रभा वेलफेयर सोसायटी द्वारा दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान प्रभा वेलफेयर सोसायटी से जुड़े प्रभाजैन, योगेश कपिल, सतीश शर्मा, डॉ. राहुल, प्रीति, किरण, हिमांशु, रोहित व डॉ. रोहिल सहित काफी सदस्य मौजूद रहे। चिकित्सकों ने बुजुर्गों को योग व सरल व्यायाम भी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। इसके साथ ही खान-पान संबंधी उचित सुझाव भी दिए। मोक्ष वृद्धाश्रम की संरक्षक माता पंकज संधीर व प्रधान विजय भृगु ने बताया कि यहां पर बुजुर्गों की समुचित देखभाल की जाती है। नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाकर बुजुर्गों का समुचित इलाज भी निशुल्क करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि मोक्ष वृद्धाश्रम में हरियाणाभर से ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों के बुजुर्ग शालीन जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आश्रम बेसहारा, दिव्यांग व लाचार बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मोक्ष वृद्धाश्रम में महिलाओं के लिए मंदबुद्धि आश्रम का संचालन भी किया जा रहा है। मोक्ष वृद्धाश्रम व मंदबुद्धि महिला आश्रम के संचालन में समाज के विभिन्न वर्गों का विशेष योगदान रहता है। बहुत से परिवार जन्मदिन, सालगिरह या त्योहार यहां आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ मिलकर मनाते हैं।