गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों में रिक्त सीटों के लिए 14 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग होगी। इन सीटों पर दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी सीधे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि जिन विद्यार्थियांे ने संबंधित कोर्सों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में पहले से आवेदन दाखिल किया हुआ है। उन्हें नया आवेदन दाखिल करने वाले की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसलिंग संबंधित विभागों में होगी। इन कोर्साे में हैं रिक्त सीटें एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में 11, एमटेक (इनवायर्नमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग) में 15, एमटेक (जियो इंफोर्मेटिक्स) में 04, एमटेक (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) में 15, एमटेक (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) में 12, एमबीए में 01, एमबीए मार्केटिंग में 01, एमबीए इन्टर नेशनल बिजनेस में 14, एमबीए बिजनेश एनालिटिक्स में 07, एमबीए हेल्थकेयर में 12 तथा इन्टीग्रेटिड बीबीए-एमबीए में एक सीट रिक्त है। एम. फार्मा के सभी कोर्सों में 02, मास्टर ऑफ फिजियोथैरपी (ओर्थोपेडिक्स) में 01, मास्टर ऑफ फिजियोथैरपी (कार्डियो एंड पलमोनरी) में 15, एमएससी (साइकोलॉजी) में 01, एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) में 18, एमएससी (केमिस्ट्री) में 01, एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) में 33, एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) में 11, एमएससी (गणित) में 15, एमएससी (फिजिक्स) में 04, एमएससी (योगा साइंस एंड थेरेपी) में 36, एमएससी (बोटनी) में 15, एमएससी (जूलॉजी) में 09, एमएससी (कंप्यूटर साइंस एंड एआई) में 02, एमएससी (भूगोल) में 01, एमए (जनसंचार) में 20, एमए (अंग्रेजी) में 04, एमए (हिंदी ) में 36, एमए (एजुकेशन) में 30, एमए (संस्कृत) में 36, एमकॉम में 25, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस में 27, तथा मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस द्वितीय वर्ष (लीट), 09 सीटें रिक्त हैं। पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में 02, इंटीग्रेटेड बीएससी (फिजिकल साइंस)- एमएससी फिजिक्स में 19, इंटीग्रेटेड बीएससी (फिजिकल साइंस)- एमएससी केमिस्ट्री में 14, इंटीग्रेटेड बीएससी (फिजिकल साइंस) एमएससी गणित में 16, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स)- एमएससी इकोनोमिक्स में 02 तथा इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्सध् आनर्स विद रिसर्च) एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी में 10 सीटें रिक्त हैं। इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्सध् आनर्स विद रिसर्च) एमएससी कंप्यूटर साइंस (एआई एंड डाटा साइंस) में 01, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्सध् आनर्सविद रिसर्च) एमए मॉस कॉमनिकेशन में एक, बीएससी, बीएड (अंडर आईटीईपी) में चार तथा बीए बीएड (अंडर आईटीईपी) में 25 सीटें रिक्त हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.