भारत विकास परिषद की केशव शाखा द्वारा हिसार स्थित ओआरजे जिंदल पार्क में आयोजित भव्य योग शिविर में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 477 लोगों ने सहभागिता कर योग का अभ्यास किया और इसका लाभ लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय सचिव सोमेश चांडक (कैथल) ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद गर्ग (महासचिव, केशव शाखा), सुरेश मित्तल (कोषाध्यक्ष, प्रांत), रमेश बंसल (सदस्य, प्रांतीय कार्यकारिणी), प्रवीण बंसल (महासचिव, केशव शाखा), रमेश गुप्ता (कोषाध्यक्ष, केशव शाखा), सतीश मित्तल (संरक्षक), राकेश जैन (निदेशक, आकांक्षा विद्यालय हिसार), चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन हिसार से सीए प्रदीप मित्तल, सीए अनिल गोयल, संदीप खत्री, विकास मित्तल, सुशील मित्तल, उपकार गर्ग सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। केशव शाखा द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय योग शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. राहुल गुप्ता, योग प्रशिक्षक पतंजलि, आचार्य विक्रांत, निसर्ग योग, पूनम मलिक, आर्ट ऑफ लिविंग, प्रदीप दहिया, सत्संग योगा ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों व प्राणायाम का अभ्यास करवाया और उसके लाभ बताए। शिविर संयोजक एवं परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश जैन ने बताया कि योग शिविर का आयोजन 15 जून से 21 जून तक किया गया, जिसमें लोगों ने नियमित रूप से भाग लिया और योग से जीवन को सकारात्मकता की दिशा में आगे बढ़ाया।उधर जिंदल व केशव बंसल पूज्यनीय बंसीलाल जी के पौत्र एवं एडवोकेट उमेश बंसल व अंकित बंसल ने पूरे सप्ताह प्रतिदिन योगाभ्यास कर उपस्थित लोगों का मनोबल बढ़ाया। इस योग शिविर की सबसे खास बात रही इसमें बड़ी संख्या में युवाओं व बच्चों की भागीदारी, जिससे योग को लेकर उनके उत्साह व जागरूकता का परिचय मिला। योग शिविर में अभ्यासरत रहे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 477 लोगों को परिषद द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। योग शिविर में अंत में निकला गया भव्य योग मार्च आकर्षण का केंद्र रहा।शिविर के अंतिम दिन का संचालन भारत विकास परिषद के जिला संयोजक अशोक गोयल ने किया। परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री संजय सिंगला ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया और परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण बंसल ने बताया कि 21 जून को जिंदल पार्क में प्रातः 6 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा इसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक आचार्य विक्रांत करेंगे। योग शिविर की सफलता में परिषद के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। शिविर की तैयारियों में राकेश जैन, प्रदीप बंसल, संजय बंसल, अमित बंसल, प्रदीप जैन, दीपक मित्तल, सुरेश बंसल, राकेश मित्तल, नरेश मित्तल, भूपेंद्र मित्तल, प्रवीण गर्ग, विरेन्द्र शर्मा, मनोज बंसल, राकेश जैन, विनोद मित्तल, विकास गर्ग, सुधीर जैन, विरेन्द्र गोयल, विवेक गोयल, मनीष मित्तल, दीपक गुप्ता, राजीव जैन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.