भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। बीती रात पाकिस्तान की ओर से पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर के कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की गई। लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने उन्हें पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया। इसके जवाब में भारत ने आज सुबह “ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2” के तहत पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान ने अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों को भारतीय ‘एकीकृत ग्रिड’ ने नाकाम कर दिया, जिस इस बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी आर्टिलरी से अकारण गोलाबारी की है, जिसमें अब तक तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है। भारत ने इसे युद्धविराम उल्लंघन करार देते हुए संयुक्त राष्ट्र को रिपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी
भारत की प्रतिक्रिया मापा हुआ लेकिन सटीक
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत की प्रतिक्रिया मापा हुआ, केंद्रित और गैर-उत्तेजक थी। खासतौर पर यह ध्यान रखा गया कि पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान न पहुंचे और सिर्फ सैन्य ठिकानों
को ही निशाना बनाया जाए। रक्षा मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि भारत के सैन्य ठिकानों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पाक का दावा : भारत ने इजराइली ड्रोन से किया हमला
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आरोप लगाया कि भारत ने इजराइली हेरोप ड्रोन का इस्तेमाल कर लाहौर, रावलपिंडी और कराची पर हमले किए। पाक का दावा है कि इन हमलों में सेना के चार जवान
घायल हुए हैं और मियानों में एक नागरिक की मौत हुई है।
हर हमले का मिलेगा जवाब
भारत ने साफ कर दिया है कि देश की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा और हर हमले का जवाब प्रभावी और संतुलित ढंग से दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 भारत के संकल्प, रणनीति और सैन्य दक्षता का स्पष्ट संकेत है।