- देश की शांति, सद्भाव और एकता के लिए ध्यान और सामूहिक प्रार्थना
आर्ट ऑफ लिविंग हिसार परिवार की ओर से संस्था के संस्थापक, आध्यात्मिक गुरु और विश्वप्रसिद्ध मानवतावादी परम पूज्य श्री श्री
रविशंकर के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर एक सादगीपूर्ण सत्संग एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश की वर्तमान परिस्थितियों में प्रार्थना, शांति और एकता के संदेश को समर्पित रहा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि गुरुजी के संदेशानुसार इस बार जन्मोत्सव भव्यता की बजाय सादगी और साधना को समर्पित रहा। गुरुदेव के अनुसार, “देश की वर्तमान परिस्थितियों में प्रार्थना करना ही सबसे बड़ा योगदान है – जो शांति, सद्भाव और एकता का मार्ग प्रशस्त करता है।” कार्यक्रम की शुरुआत गुरुपूजा से हुई, जिसका संचालन हिसार आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक डॉ. उमेश आर्य, भारती मुंजाल,
कृष्ण कुमार, महावीर अग्रवाल और मंजू पूरी ने संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात डॉ. उमेश और भारती मुंजाल द्वारा मधुर भजनों के साथ सत्संग की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित साधकों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
देश के लिए ध्यान और प्रार्थना
महावीर अग्रवाल ने बताया कि सत्संग के बाद नीरज गुप्ता द्वारा सभी को ध्यान करवाया गया, जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में सकारात्मकता और दिव्यता का संचार करना था। ध्यान के दौरान विशेष रूप से देश की रक्षा में तैनात जवानों की सुरक्षा, वीर शहीदों की आत्मा की शांति, और भारत में स्थायी शांति एवं सौहार्द की कामना की गई।
अनेक साधकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में हिसार आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े कई वरिष्ठ शिक्षक, स्वयंसेवक एवं साधक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नीरज गुप्ता, डॉ. उमेश आर्य, भारती मुंजाल, विजय शर्मा, कृष्ण कुमार, महावीर अग्रवाल, मंजू पूरी, ईश्वर सैनी, पिंकी अग्रवाल, हरीश चावला, समीर
सरदाना, संजय, अनिल वर्मा, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम गर्ग, विजय कौशल, गीता गुप्ता, संतोष गोयल, हर्षा छाबड़ा, स्मिता, नीरू सरदाना, रेणु गर्ग, कौशल सैनी, डॉ. शिल्पा खेतरपाल, वीणा अरोड़ा, जम्बिका, अशोक कौशल आदि शामिल रहे।