- जनरल डी.पी. वत्स ने किया स्त्री एवं प्रसूति विभाग भवन का उद्घाटन, रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ
- बाऊजी की स्मृति में यज्ञ, फल वितरण और त्रिवेणी रोपण कर दी गई श्रद्धांजलि
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में मंगलवार को कॉलेज के स्थापना दिवस और संस्थापक सदस्य तथा हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल की जयंती बड़ेश्रद्धा भाव और उत्साह के साथ मनाई गई। यह आयोजन उनके सामाजिक योगदान और दूरदर्शी नेतृत्व को समर्पित रहा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्टाफ और अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य यज्ञ से हुई, जिसमें विश्व शांति, कल्याण और समृद्धि की कामना की गई। यज्ञ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने ‘बाऊजी’ के जीवन मूल्यों और सामाजिक सरोकारों को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डॉ. डी.पी. वत्स ने नव विकसित स्त्री एवं प्रसूति विभाग भवन का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एक रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने सेवा भाव से भाग लेकर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। जनरल वत्स ने कहा, “स्वर्गीय ओ.पी. जिंदल ने एक दूरदर्शी उद्योगपति के रूप में समाज को जो दिशा दी, वह अमूल्य है। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना उनके समाज सेवा के संकल्प का सजीव उदाहरण है, जो आज हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।” इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। साथ ही ‘बाऊजी’ की स्मृति में त्रिवेणी (बरगद, पीपल और नीम) का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और उनकी प्रकृति प्रेम भावना को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक
डॉ. राजीव चौहान, निदेशक ऑडिट श्री सत्यनारायण, डॉ. अनुराग छाबड़ा, डॉ. अश्विनी धवन, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. लवकेश शुक्ला, डॉ. प्रमिला पांडे, डॉ. पवन अग्रवाल, एसडीओ गुलशन मदान सहित अन्य फैकल्टी सदस्य, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने ‘बाऊजी’ के जीवन दर्शन को जीवंत करते हुए सेवा, श्रद्धा और समाज के प्रति कर्तव्य भावना को पुनः स्थापित किया।