बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 11 मई को ओशो ध्यान उपवन में एक दिवसीय मेडिटेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में साधकों को महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं से साक्षात्कार करने का अवसर मिलेगा। प्रात: 7.30 बजे से सायं 6 बजे तक चलने वाले इस मेडिटेशन कैंप में विविध सत्र रहेंगे। इन विभिन्न सत्रों में ध्यान का अभ्यास करवाया जाएगा और नाश्ते व भोजन की समुचित व्यवस्था भी रहेगी। ओशो ध्यान उपवन के संचालक स्वामी संजय ने बताया कि 11 मई को बुद्ध पूर्णिमा भी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से साधक ओशो ध्यान उपवन पहुंचेंगे। इन साधकों को मनोरम व शांत वातावरण में महात्मा बुद्ध के संदेश को समझने का अवसर मिलेगा। हिसार से बाहर से आने वाले साधकों के लिए आवास की व्यवस्था भी ओशो ध्यान उपवन में रहेगी। स्वामी संजय ने बताया कि महात्मा बुद्ध ने साधकों को अपनी अंतर्निहित शक्ति का एहसास करवाया और स्वयं के प्रति निरपेक्ष रहने और आंतरिक सत्य की खोज करने के लिए प्रेरित किया। बुद्ध ने किसी बाहरी प्राधिकरण या विधि पर निर्भर रहने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया। दरअसल बुद्ध ने वैज्ञानिक और अंतर्मुखी संदेश दिया। उन्होंने अपने भीतर गहरे उतरकर अलग अनुभूति करने की बात कही। स्वामी संजय ने कहा कि बुद्ध द्वारा दी गई ऐसी शिक्षाओं व संदेश से साधकों को रूबरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सतगुरु ओशो ने भी महात्मा बुद्ध के साधना मार्ग पर आधारित बहुत से प्रवचन देकर मानवता को सदमार्गदिखाने का काम किया है। साधकों को ध्यान सत्र के दौरान ओशो के संचित प्रवचन सुनने का भी अवसर मिलेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.