लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार के वैज्ञानिकों ने पशु कल्याण क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत का पहला वैज्ञानिक रूप से संरचित ‘कैटल वेलफेयर असेसमेंट मॉड्यूल’ विकसित किया है। इस अभिनव मॉड्यूल को विविध रूप से कॉपीराइट पंजीकरण प्राप्त हो गया है, जिससे लुवास को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान की दृष्टि से एक नई पहचान मिली है।
यह मॉड्यूल करीब 20 वैज्ञानिक संकेतकों के आधार पर विभिन्न पशुपालन प्रणालियों में गौवंश के स्वास्थ्य और कल्याण का व्यावसायिक आकलन करने में सक्षम है। मॉड्यूल भारतीय पशुपालन के विविध प्रबंधन और उत्पादन प्रणालियों के अनुरूप तैयार किया गया है। यह मॉडल अंतरराष्ट्रीय पशु कल्याण मानकों के अनुरूप है और इसके माध्यम से भारतीय पशुपालन प्रणालियों को अंतरराष्ट्रीय पशु कल्याण मानकों के अनुरूप लाने में मदद मिलेगी।
इस नवाचार का नेतृत्व लुवास के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कक्कड़ ने अपने पीएचडी शोधकार्य के दौरान किया। उनके मार्गदर्शक के रूप में डॉ. नीलम सिद्धू और डॉ. तरुण कुमार (सहायक प्रोफेसर, लुवास) शामिल रहे। इस परियोजना में डॉ. अंकित ममगाईं, डॉ. बिपिन रंजन महराजा, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. सोनू श्योराण, डॉ. पूजा चौधरी, डॉ. शिखा गुप्ता एवं डॉ. सुनील पुनिया सह-आविष्कारक के रूप में सम्मिलित रहे। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर लुवास के कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेश सिंघल ने पूरी शोध टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मॉड्यूल न केवल लुवास का अनुसंधान स्तर बढ़ाएगा बल्कि पशुपालन एवं पशु कल्याण में देश को वैश्विक मानकों की ओर अग्रसर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कक्कड़ ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अब तक विश्वविद्यालय के पास अंतरराष्ट्रीय पेटेंट (तीन देशों में), 12 राष्ट्रीय पेटेंट और 3 कॉपीराइट प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य पशुपालकों की कम आय वाले वैज्ञानिक समाधानों उपलब्ध कराना है, और यह नवाचार उसी दिशा में उठाया गया अहम कदम है। यह गर्व की बात है कि यह शोध कार्य कॉपीराइट के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. गुलजार नागरी, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. दीपक बुगरा, स्नातकोत्तर शिक्षा निदेशक डॉ. बृजेश कुमार सहित अनेक वैज्ञानिक एवं तकनीकी शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।