- पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने की सहभागिता, नवमनोनीत पार्षदों का सम्मान
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 124वां एपिसोड पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सुना। यह कार्यक्रम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बूथ संख्या-16 पर भाजपा नेत्री डॉ. उषा कौशिक के निवास पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान हाल ही
में मनोनीत पार्षद बने श्री गगन शर्मा और श्री अमित सिंगल को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि ‘मन की बात’ ने देशभर में जागरूकता और सकारात्मकता की अलख जगाई है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनचेतना का सशक्त माध्यम बन चुका है, जिसका लोग पूरे उत्साह से इंतजार करते हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज के एपिसो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, डिजिटल इंडिया की उपलब्धियां, जल संरक्षण के महत्व और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का विशेष तौर पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में नागरिक जिस गर्व और उत्साह से तिरंगा लहराते हैं, वह भारत की एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। पूर्व मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने जानकारी दी कि इस मौके पर राम चन्दर गुप्ता, नरेश सिंघल, महावीर जांगड़ा, दीपक अग्रवाल, दीनदयाल गोरखपुरिया, सुनील शर्मा, पवन बिश्नोई, पंकज गुप्ता, बलवंत मोदी, देवेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।