श्री रामदूतम सेवा समिति(रजि) नवम श्री शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं सालासर पैदल यात्रियों के निमित्त स्थानीय ऑटो मार्किट में स्थित श्रीबाला जी हनुमान मंदिर में समिति प्रधान कुलप्रकाश गोयल व सदस्यों की उपस्थिति में पूजा अर्चना करके विधिवत रूप से 41 दिन के लिए अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर श्रीबाला जी हनुमान मंदिर के महंत होशियार चंद कौशिक ने कहा कि ज्योत का प्रकाश प्रज्वलित करने से उस के आसपास नकरात्मक ऊर्जा नहीं पनपती व देवी-देवता प्रसन्न हो कर अपनी कृपा बरसाते है। इसलिए हमें अपने आवास पर अपने प्रतिष्ठानों पर प्रतिदिन ज्योत अवश्य प्रज्वलित करनी चाहिए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कुलप्रकाश बंटी गोयल ने आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त बुधवार को श्री बालाजी हनुमान
मंदिर में सुबह संकट मोचन हवन यज्ञ होगा, जिसमें समिति सदस्य सपरिवार उपस्थित हो कर पूर्ण आहुति डालेगे। इसके अलावा नवम श्री शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं सालासर पैदल यात्रियों के लिए राजगढ़ रोड स्थित रिलायंस पट्रोल पम्प के साथ भंडारे की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भण्डारे में पैदल यात्रियों के लिए चिकित्सक की व्यवस्था भी 27 सितंबर से प्रारंभ की जाएगी जो 2 अक्टूबर तक रहेगी। भंडारे में प्रतिदिन भजन कीर्तन करके आने वाले यात्रियों के लिए ठहराव किया जाएगा। इस अवसर पर हरि सिंह बेनीवाल, राजेंद्र नेताजी, कार्तिक मित्तल, अनिल सिंगला, गोविंद सिंगला, पवन बंसल सुरेश राजगढिय़ा, बिशम्बर, अंशुल गोयल, पुरषोत्तम बंसल,के अलावा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
