सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 27 जुलाई को आंखों व कान का निशुल्क मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। मंगलिया के दादी गौरी मेडिकल में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस शिविर में आंखों के स्पेशल मोबाईल्स के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही सुनने व बोली की जांच भी फ्री होगी। इतना ही नहीं कार्य में मशीन एवं नजर के चश्मे भी लोगों को निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। जुलाई 8 को इस मेगा कैंप की तैयारियों के लिए लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल का दौरा किया। लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनिल सिंगला मंगलियावाला, प्रधान अनिल भांबी, राजकुमार वेदप्रकाश सिंगला, सचिव निर्मल गर्ग व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि हरियाणा गौशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शेखर की अध्यक्षता में इस निशुल्क सेवा की तैयारी शुरू कर दी गई है। अनिल सिंगला मंगलियावाला ने बताया कि आयोजन के दिन मल्लापुर के डॉ. अमित एवं फिजिशियन डॉ. दिशांत छाबड़ा अपनी सेवाएं देंगे। इनके साथ ही श्री गोरी दादी मंगलियावाला चैरिटेबल हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम मित्तल आंखों की निशुल्क जांच करेंगे व जरूरी परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान महान आश्रम के स्वामी रामेश्वर महाराज का सान्निध्य रहेगा। लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गांव मंगलिया व अन्य क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि इस सेवा शिविर में पहुंचकर ट्रस्ट की इस मानवतावादी सोच का लाभ उठाएं। सिंगला मंगलियावाला ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस विवाह समारोह के लिए कोई भी जरूरतमंद परिवार ट्रस्ट के पदाधिकारियों के पास निशुल्क पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा असमर्थ परिवारों की कन्याओं का विवाह करवाना, निशुल्क नेत्र जांच व चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना, रक्तदान एवं चिकित्सा व्यवस्था करना, दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध करवाना, स्कूलों में बच्चों को जूते-मोजे-बस्ते वितरित करना, गरीब व जरूरतमंदों के परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाना, प्राकृतिक आपदा में सेवा करना, धार्मिक स्थलों पर पौधारोपण करवाना व अन्य सामाजिक कार्यों में लगातार योगदान किया जा रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
