- बीड़ बबरान धाम में संकीर्तन, विशेष हजारा आरती व महाआरती के साथ मनाया जन्माष्टमी महोत्सव
महाभारतकालीन प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में संकीर्तन के साथ जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे धाम को रंगबिरंगी लडिय़ों से सजाया गया और श्याम बाबा के दरबार को भव्य स्वरूप दिया गया। बीड़ बबरान धाम में विभिन्न झांकियां भी सुसज्जित की गई। इस दौरान भक्तों को श्रीश्याम प्रभु के विशेष श्रृंगार दर्शन का भी अवसर मिला। महोत्सव के दौरान विशेष हजारा आरती की गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ हिस्सा लिया। जन्माष्टमी महोत्सव में लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कटला रामलीला के निवर्तमान प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया एवं अन्य बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे। बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर संकीर्तन में गायकों ने भजनों के माध्यम से प्रभु श्रीकृष्ण व श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि देर रात तक श्रद्धालु अपने इष्ट की आराधना लिए उमड़ते रहे। रात्रि 12 बजे महाआरती करके सभी भक्तों में सात्विक प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया। श्रद्धालुओं ने झांकियों का अवलोकन करते हुए जय श्रीश्याम, जय गोपाला व जय बीड़ बबरान धाम के उदघोष से पूरा धाम गुंजायमान कर दिया। धाम में पधारने वाले भक्तों ने श्री श्याम दरबार, वीर हनुमान, भगवान शिव परिवार, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला, मढ़ी व महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष के भी दर्शन किए।