दिल्ली रोड पर बीएंडआर विभाग द्वारा बनाए जा रहे बरसाती नाले को लेकर शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को मेयर प्रवीण पोपली ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ बीएंडआर विभाग के एसडीओ अरुण कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। मेयर ने दिल्ली रोड स्थित सनसिटी से जिन्दल चौक तक बनाए जा रहे नाले के कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण को लेकर पार्षद जगमोहन मित्तल सहित क्षेत्रवासियों ने घटिया सामग्री इस्तेमाल करने और लेवल सही न होने की शिकायतें दी थीं। मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि गुरुवार को निर्माणाधीन नाले का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया, जिससे यह आशंका और प्रबल हो गई है कि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इसको लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्य को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि उन्होंने बीएंडआर मंत्री रणजीत गंगवा और विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर पूरे निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी अपील की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.