बरसात के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि हजारों लीटर पानी नालियों में बहकर व्यर्थ चला जाता है। इसी समस्या को देखते हुए हिसार के सेक्टर-14 स्थित सुभाष पार्क में फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने एक अनूठी पहल की है। क्लब ने पार्क में एक गहरा ग्राउंडवाटर रिचार्जवेल बनाया है, जिससे बारिश का पानी सीधे ज़मीन में समा सकेगा और भूमिगत जलस्तर को पुनर्जीवित किया जा सकेगा। यह प्रेरणा डॉ. सतीश कालरा जी व सुनीता रहेजा जी से मिली, जिनके मार्गदर्शन में फ्रेंड्स क्लब ने यह कार्य किया। इस मुहिम में फ्रेंड्स क्लब के सक्रिय सदस्यों – आशीष मेहता, पारुल आहूजा, धर्मेंद्र मलिक, नितिन लोहिया, भूषण लाल झांब और हिमांशु कुकड़ेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब के सदस्यों का मानना है कि अगर हर जगह इस तरह के रिचार्जवेल बनाए जाएं तो वर्षा जल संरक्षण के साथ-साथ गिरते भूजल स्तर को भी स्थिर किया जा सकता है।
क्या है रिचार्ज वेल?
रिचार्ज वेल एक ऐसा गहरा कुआं होता है, जो वर्षा जल को धरती की सतह से होते हुए सीधे जमीन के भीतर ले जाता है। इस प्रक्रिया से अंडरग्राउंड वॉटर टेबल में बढ़ोतरी होती है और जल संकट की समस्या को कम किया जा सकता है। फ्रेंड्स क्लब ने सभी लोगों से अपील की है कि वे भी अपने-अपने इलाकों में इस तरह की पहल करें और वर्षा जल को संरक्षित कर पृथ्वी को पानी वापस लौटाने में योगदान दें। फ्रेंड्स क्लब का संदेश है – “परिवर्तन स्वयं से शुरू करें – आज ही पहल करें!’