- हजारों लोगों ने दर्जनों झांकियों के दर्शन किय
श्रीहनुमान कुरुक्षेत्र सनातन धर्ममंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिव कुमार मित्तल एडवोकेट के परिवार द्वारा गणेश पूजन के साथ पर्व का शुभारंभ किया गया। अनुज शर्मा पुत्र स्व. प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में बंगाल से आए हुए कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित, भव्य व मनमोहक गणेश जी की झांकी, शिव परिवार की अति सुंदर झांकी के साथ-साथ मंदिर हाल में भारत के स्वतंत्रता संग्राम वीर व निर्भिक सैनिक, भारत के गौरव व अभिमान के प्रतीक तथा निडरता और बलिदान की प्रतिमूर्ति भारत के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, जतिन्द्र नाथ दास, खुदीराम बोस, राजेन्द्र लाहिड़ी, आदिवासी बिरसा मुंडा व रामप्रशाद बिस्मिल के साथ ही श्रृंगार युक्त झूले
में लड्डू गोपाल व बाल रुप में कृष्ण, गऊ माता की पूजा व बाल रुप कृष्ण द्वारा राक्षस धेनुकासुर वध, भगवान भालेनाथ का कृष्ण स्वरुप में श्रृंगार की आदि झांकियों को प्रस्तुत किया गया। मंदिर में मीरा इलैक्ट्रिक कम्पनी द्वारा भव्य लाईट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के हजारों दर्शनार्थियों ने मंदिर में पहुंचकर प्रदर्शित झांकियों के दर्शन किये। रात्रि 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव पर लड्डू गोपाल का अभिषेक किया गया और भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चौधरी एडवोकेट, महोत्सव प्रबंधक शिव कुमार मित्तल एडवोकेट व संयुक्त सचिव बृजभूषण जैन ने संयुक्त रुप से बताया कि 21 अगस्त को श्रीकृष्ण छट उत्सव व 31 अगस्त को राधाष्टमी उत्सव मंदिर प्रांगण में सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक पवन कुमार बृजवासी अपने साथियों के साथ राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति देंगे। एच.के.एस.डी. गल्र्ज सी. सैके. स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि कृष्ण
छट उत्सव व राधाष्टमी उत्सव में बढ़ चढकऱ भाग लेकर अक्षय पुण्य की प्राप्ति करें।