सेवक सभा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल, हिसार में अस्पताल के संस्थापक डॉ राम प्रकाश बंसल की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि स्वरूप 5 मई, 2025 सोमवार को निशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि प्रवीण पोपली, महापौर नगर निगम, हिसार एवं पवन जिंदल जी विभाग संघचालक, हिसार विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर ट्रस्ट से सचिव धर्मेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर जैन, नवीन अग्रवाल, अरविंद
बंसल, मुकेश बंसल,एवं डॉ राम प्रकाश बंसल के अनुज महेंद्र बंसल, आरएसएस से राहुल अग्रवाल, सुरेंद्र लाहौरिया, निवर्तमान प्रधान रामलीला कमेटी कटला व अस्पताल के सभी चिकित्सक व स्टॉफ ने संस्थापक स्वर्गीय डॉ राम प्रकाश बंसल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलिअर्पित की।
इस अवसर पर महापौर प्रवीण पोपली ने कहा डॉ. रामप्रकाश बंसल का जीवन राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहा। डॉ. रामप्रकाश बंसल जीवनभर एक निष्काम कर्मयोगी की तरह कार्य करते हुए सेवक सभा अस्पताल के माध्यम से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
करवाने में लगे रहे। इसके साथ साथ उन्होंने संस्था द्वारा अपने अवतरण से ही चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की ओर कहा पिछले 68 वर्षों से सेवक सभा अस्पताल चिकित्सा सुविधा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉ राम प्रकाश जी बंसल एक
दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने आज से 68 वर्ष पूर्व जब इस प्रकार के सेवा प्रकल्पों की योजना करना अकल्पनीय था सेवक सभा
अस्पताल की नींव रखी जिसने जल्द ही मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का रूप ले लिया और इस संस्था ने चिकित्सा सुविधा क्षेत्र में अपने जन्म
से ही कीर्तिमान स्थापित किया।
1980 -90 के दशक तक भी सेवक सभा अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में हिसार ओर आसपास के क्षेत्र में एकमात्र विकल्प रहा। संस्था के सेवा कार्यो के साथ साथ सभी डॉक्टर्स व स्टाफ को भी उनकी मेहनत और लग्न के लिये साधुवाद दिया। इसके साथ साथ मेयर साहब ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मेरा हिसार मेरा स्वाभिमान ध्येय वाक्य के माध्यम से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील भी की। सेवक सभा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के सचिव धर्मेंद्र गोयल ने बताया कि वर्ष 1957 में अपने समय के विख्यात चिकित्सक डा. रामप्रकाश बंसल ने मनोहर लाल गर्ग को साथ लेकर सेवक सभा अस्पताल की शुरुआत जनसाधरण को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक डिस्पेंसरी के रूप में की। डॉ रामप्रकाश बंसल ने नर सेवा नारायण सेवा के मूल सिद्धांत पर चलते हुए अपना पूरा जीवन संस्था की प्रगति और इस अस्पताल के जरिये आम जनमानस को सस्ता और बेहतर इलाज दिलाने में लगा दिया। आज इस अस्पताल का फायदा हिसार और आसपास के लोगों को बखूबी मिल रहा है।
इस अवसर पर गौरी शंकर जैन ने कहा डॉ राम प्रकाश का पूरा जीवन राष्ट्र धर्म समाज को समर्पित रहा। उन्होंने संस्था के सेवा कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना की ओर कहा सेवक सभा हस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में अपनी स्थापना से ही एक वरदान के रूप में मानव सेवा करते आ रहा है। हिसार का शायद ही कोई ऐसा घर हो जिसने सेवक सभा हस्पताल की सुविधाओं का लाभ न उठाया हो। आज के इस अवसर पर 744 से अधिक मरीजों नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
अस्पताल में ओपीडी के लिए पहुंचे सभी मरीजों को परामर्श, एक्स-रे, ईसीजी, फिजियोथैरेपी, ड्रेसिंग, व रक्त जांच की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर कमल सर्राफ, सतीश वत्स, आदिश जैन, राजेश बंसल, उमेश बंसल, मधुर बंसल,आदित्य बंसल, शक्ति अग्रवाल, मणिक मित्तल, सुधीर सिंगल, दीपक महिपाल, कैलाश सिंगल, दीपक बंसल, सुरेंद्र बंसल,रोहित खेड़ा वाले, संजय बंसल व नगर से बहुत से गण्यमान्य उपस्थित थे।
