शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से योग्य और पात्र अध्यापकों से ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य और पात्र अध्यापक 11 जुलाई तक लिंक http://117.239.183.208/StateAward2025/ माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लिंक पर ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025’ से संबंधित सभी निर्देश, नियमावली मापदंड एवं पुरस्कारों की संख्या अन्य जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि केवल उक्त लिंक अथवा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यदि आवेदक शिक्षक उक्त पोर्टल या लिंक पर अपना आवेदन करते समय तकनीकी समस्या का सामना करते हैं तो वे विभाग की ईमेल आईडी stateateam.award2021@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं पुरस्कार की राशि के साथ-साथ शिक्षक को प्रोत्साहन पत्र, शॉल, एक रजत पदक, एक प्रमाणपत्र, एक साल की समय पूर्ण वेतन अवकाश के साथ “स्टडी लीव” दी जाएगी। इस दौरान वेतन यथावत रहेगा।
उन्होंने बताया कि ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025’ के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षक को पात्र कम से कम 15 वर्षों की नियमित शैक्षणिक अनुभव सहित 20 वर्षों की कुल सेवा आवश्यक होगी। प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के मामले में निर्धारित सेवा की अवधि पांच वर्षों की सेवा सहित 15 वर्षों का शिक्षण अनुभव आवश्यक है। इस हेतु उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने केवल वहीं शिक्षक पात्र होंगे जिनकी पिछली दो वर्षों की गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) 4/4 है। वेबसाइट पर शिक्षक स्वयं मांगपत्रक करने के साथ ही पात्रता सहित अन्य जानकारियां दे सकते हैं। आवेदन केवल पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
