- सेवा, संस्कार और सहयोग के केंद्र श्रीकृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम में मंत्री ने की शिष्टाचार भेंट
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को कैमरी स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी राजदास महाराज से शिष्टाचार भेंट की और आश्रम में रह रहे बच्चों एवं बुजुर्गों से भी संवाद किया। मंत्री के साथ नलवा हल्के के विधायक रणधीर पनिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, बिट्टू पानीपत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आश्रम पहुंचने पर स्वामी राजदास महाराज ने शिक्षा मंत्री और उनके साथ आए सभी अतिथियों का सद्भावपूर्वक स्वागत किया। मंत्री महिपाल ढांडा ने आश्रम में रहने वाले बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत करते हुए उनकी रहन-सहन, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आश्रम में मिल रही सुविधाओं और सेवा कार्यों को देखकर मंत्री गहराई से प्रभावित हुए और स्वामीजी के समाजसेवी प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बातचीत के दौरान मंत्री महिपाल ढांडा ने स्वामी राजदास महाराज को आश्वस्त किया कि यदि आश्रम को बच्चों की शिक्षा, पोषण, आवास या किसी अन्य सेवा से संबंधित किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो, तो वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से या विभागीय स्तर पर हरसंभव सहायता प्रदान करने को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेवा संस्थान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं और इनका संरक्षण करना हम सबका नैतिक दायित्व है।
भविष्य में भी करते रहेंगे आश्रम का दौरा
मंत्री ने कहा कि वे भविष्य में भी आश्रम में आकर बच्चों से मिलते रहेंगे और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्रम के स्वच्छ, अनुशासित और सुसंस्कृत वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।
आश्रम प्रबंधन ने जताया आभार
स्वामी राजदास महाराज और आश्रम प्रबंधन ने शिक्षा मंत्री व अन्य अतिथियों के दौरे पर आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि सरकार के सहयोग से आश्रम के सेवा कार्य और अधिक सुदृढ़ होंगे। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिन्हें सभी आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक सराहा।