जिला बार एसोसिएशन हिसार द्वारा अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित नए चेम्बर निर्माण कार्य की दिशा में एक अहम प्रगति हुई है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की लंबे समय से लंबित जोनिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इससे अब अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त चेम्बरों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान संदीप बूरा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय में मेयर प्रवीण पोपली से भेंट की और उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। संदीप बूरा ने बताया कि प्रस्तावित चेम्बर निर्माण के लिए आवश्यक जोनिंग रिपोर्ट की फाइल हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग, पंचकूला में तकनीकी आपत्तियों के कारण काफी समय से लंबित पड़ी थी। लेकिन हिसार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इन आपत्तियों को दूर कर संशोधित फाइल विभाग में पुनः प्रस्तुत की गई, जिस पर मेयर प्रवीण पोपली ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विभागीय स्तर पर सक्रियता दिखाई और संबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र स्वीकृति दिलवाई। प्रधान संदीप बूरा ने कहा, “जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता विशेषकर युवा अधिवक्ता मेयर प्रवीण पोपली के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अधिवक्ता समाज की इस महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करने में सार्थक सहयोग दिया। यह उनके संवेदनशील और न्यायिक दृष्टिकोण का परिचायक है।” इस अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली ने एसोसिएशन के उपप्रधान विकास पुनिया को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर शुभकामनाएं भी दीं और अधिवक्ताओं की ओर से गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे जिनमें उपप्रधान विकास पुनिया, सचिव समीर भाटिया, सह-सचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव, सचिन चुघ, जयवीर काजला, गीताजंली शर्मा, नवीन धमीजा, राजेश, ज्योति रानी कालरा, रामनिवास कुल्हड़िया, राजकृष्ण, राजेन्द्र जाखड़, संदीप, दीपक गर्ग, रमन कुमार वर्मा, राहुल चुघ, लक्ष्मी शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। यह उपलब्धि न केवल अधिवक्ताओं की कार्यक्षमता को बढ़ावा देगी, बल्कि न्यायिक तंत्र को भी सुदृढ़ बनाएगी। अब बार एसोसिएशन जल्द ही निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
