हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में आयोजित राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शिरकत करते हुए कश्यप समाज के उत्थान और योगदान को सम्मान देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में किसी एक सरकारी संस्थान का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखेगी। साथ ही लाडवा में एक प्रमुख चौक का नाम भी महर्षि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने लाडवा, कुरुक्षेत्र या इंद्री में कश्यप राजपूत धर्मशाला की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। साथ ही तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र और कपाल मोचन में स्थित कश्यप राजपूत धर्मशालाओं के विस्तार हेतु 21-21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत समाज में महापुरुषों के विचारों का प्रचार-प्रसार कर रही है। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा के प्रकाश स्तंभ रहे हैं, जिन्होंने ज्ञान, तप और अनुसंधान से मानवता को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने कहा, “महर्षि कश्यप जैसे ऋषियों ने स्मृति ग्रंथ और कश्यप संहिता जैसी कालजयी रचनाएं की हैं, जो आज भी मानवता के लिए पथप्रदर्शक हैं। उनका प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव समाज को दिशा देता रहेगा।
समारोह में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस भव्य समारोह में विधायक श्री जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री तेजिंदर गोल्डी और कश्यप समाज के विभिन्न प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।