- महिलाओं ने गाए मंगल गीत, ठाकुर जी को अर्पित किए छप्पन भोग व भेंट
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में शनिवार को बिहारी जी का छठी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर मंगल गीत गाकर ठाकुर जी के प्रकटोत्सव की बधाई दी। मंदिर प्रांगण में भक्तों ने गंध, पुष्पांजलि, वस्त्र, धूप, तुलसी, चंदन, चुकड़ा, पाजेब, जोड़े और विभिन्न मिठाइयों ठाकुर जी को भेंट स्वरूप अर्पित की। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर भजनों और मंगल वातावरण को भक्तिमय स्वर में सराबोर कर दिया। मंदिर के प्रधान पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के छह दिन बाद श्रद्धालु परंपरागत रूप से बिहारी जी की छठी मनाई जाती है। इस उपलक्ष्य में मंदिर में विशेष संकीर्तन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। बिहारी जी के लिए विशेष झूला सजाया गया और श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को उसमें झुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को फल, मिष्ठान, प्रसाद और टॉफियां वितरित की गईं। भक्तों ने उत्सव का भरपूर आनंद उठाया और मंदिर प्रांगण जय-जयकारों से गूंज उठा।