जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन परिसर में वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बाल भवन में पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हांसी के प्रधान रविंद्र शर्मा ने की। शिविर के आयोजन में ‘हमारा परिवार’ संस्था एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार की सक्रिय भूमिका रही। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन को संजीवनी देने का कार्य करेगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि लोगों में भी सेवा व समर्पण की भावना विकसित करने का प्रेरणादायी माध्यम है।