‘नशा एक बीमारी नहीं, सामाजिक बुराई है’: उप निदेशक बलबीर
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की हिसार यूनिट ने नशा उन्मूलन की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को गांव कोहली में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के जाल से बचाना और समाज को नशा मुक्त बनाना था। यह कार्यक्रम एएनसीबी प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें मोहित जैन और पुष्कर कुमार के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन हिसार यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर उपस्थिति लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उप निदेशक बलबीर ने अपने संदेश में कहा, “नशा सिर्फ व्यक्ति के शरीर को ही नहीं, बल्कि मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक संतुलन को तहस-नहस कर देता है। यह कोई बीमारी नहीं बल्कि एक सामाजिक बुराई है, जिसे शिक्षा, संयम और जागरूकता से ही हराया जा सकता है।” कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। इसी क्रम में कार्यक्रम प्रायोजक पेरासाइज इंडिया लिमिटेड द्वारा भी समर्थन किया गया।
कार्यक्रम ‘स्टार प्रेस’ में संचालक अमित गोयल ने भी युवाओं को नशे की मुक्ति हेतु जागरूक किया। बलबीर ने कहा, “हमें केवल तात्कालिक प्रयास नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की ओर इसे समाज की जिम्मेदारी बनाकर देखना चाहिए।” इसी सोच के साथ ही सामाजिक मुद्दों के प्रति में जागरूक किया। कार्यक्रम में ‘साइक्लोथॉन मुहिम’, ‘ई-प्लेज’ और ‘नशा मुक्त जीवन – बकेट चैलेंज’ जैसी पहलों से जुड़ने का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों और युवाओं से अपील की गई कि यदि कोई नशा तस्करी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी रखते हैं तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, हरियाणा पुलिस-91540 और सोशल मीडिया पोर्टल ncbharyana.gov.in पर साझा कर सकते हैं। साथ ही यह दिलाया गया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस प्रकार के कार्यक्रमों को न केवल नशे से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि समाज को स्वस्थ बनाने में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।